- गड़खा में महिला वोटर की अनुपात काफी, जिनकी उम्र अठारह साल, मतदाता बने हर हाल
राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा विधानसभा में महिला वोटर की संख्या राष्ट्रीय अनुपात में काफी कम है इसको पूरा करने के लिए कस्तूरबा विद्यालय गड़खा की बालिकाओं ने निबंधन पदाधिकारी सह जिला भूअर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली गड़खा बाजार के छपरा रोड , बसन्त रोड, खोदाई बाग रोड, रेवा रोड, चिरांद रोड में शुक्रवार को निकाली गई।बालिकाओं ने मतदाता रैली में जोरदार नारा लगाया “जिनकी उम्र अठारह साल मतदाता बनें हर हाल””प्रजातंत्र की यह सौगात ,वोटर बन दिखाओ औकात”इस प्रकार के नारों से पूरा गड़खा बाजार का इलाका गुंजायमान हो गया। बालिकाएं एक आकर्षक परिधान में नजर आ रही थी।बैंड बाजे गाजे के साथ हाथ मे बैनर लिए लड़कियां सबलोगों को अपने मैसेज की तरफ आकर्षित कर रही थी और चौक चौराहे पर पिरामिड बनाकर नया वोटर बनने का संदेश दे रही थीं। बताते चलें कि गरखा विधान सभा क्षेत्र में महिला वोटरों की संख्या राष्ट्रीय अनुपात से बहुत कम है,इस अंतर को पाटने के लिए जिनकी उम्र 17 प्लस हो गयी है उन सभी बालक बालिकाओं को फॉर्म सिक्स भरने के लिए उत्प्रेरित किया जा रहा है।विशेषकर 12 हवीं एवं स्नातक की छात्राओं को इस मुहिम में शामिल होने के लिए जागरूक किया गया।चुकि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और साथ ही हमने लिछवी गणराज्य के माध्यम से विश्व को प्रथम लोकतंत्र का सौगात दिया था इसलिए इसके मानक को अक्षुण्ण रखने की भी जिम्मेवारी हमारी है।हमने प्रजातंत्र का संदेश पूरे विश्व को दिया है। इस मौके पर विडियो रत्नेश रवि, सीओ जैवाद आलम, थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, अखिलेश्वर पाठक, विजय कुमार सिंह, शशिकान्त भारती, संजय कुमार, रवीश गुप्ता, पिंटू कुमार सहित अन्य शामिल थे।
More Stories
सारण के 318 पंचायत में 6 लाख की लागत से बनना है पुस्तकालय, मुखिया नहीं ले रहे है रूची, अबतक नहीं खुला एक भी पुस्तकालय
15वीं वित्त आयोग ने 318 ग्राम पंचायतों के 1807 गांव के विकास को ले भेजा 32.28 करोड़, स्वच्छता, पेयजल व गली-नाली के लिए किये जाएंगे खर्च
गांव के विकास को ले 15वीं वित्त आयोग से जिला परिषद व पंचायत समिति को अनटायड व टायड मद में प्राप्त हुआ 16.46 करोड़ राशि