राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। भेल्दी बड़तर निवासी सुरेंद्र प्रसाद यादव की पुत्री पिंकी कुमारी NEET परीक्षा में 2023 में पंचराम लहराया। देश की टॉप एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए NEET की परीक्षा पास करनी पड़ती है। NEET परीक्षा 2023 में पिंकी कुमारी ने पंचरम लहराया है। पिंकी के पिता गांव में खेती किसानी करते हैं।पिंकी को 720 में से 602 अंक मिले हैं। नीट परीक्षा के आधार पर पिंकी को बिहार में अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गया में दाखिला मिला है।वहां से एमबीबीएस की पढ़ाई करके वह डॉक्टर बनकर बिहार समेत अपने जिले का नाम देशभर में रोशन करने के साथ ही गरीबों की सेवा करना चाहती है। पिंकी के पास होने से गांव में खुशी का माहौल है।



More Stories
मुख्यमंत्री का अमर्यादित हरकत और शर्मनाक समर्थन
छपरा सदर प्रखंड के महाराजगंज पंचायत भवन में होगा विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
प्रत्येक गुरुवार को जिलाधिकारी उद्यमियों के साथ करेंगे संवाद, उनकी समस्याओं को दूर करने के लिये एवं उद्यम विकास के लिये किया जायेगा सक्रिय सहयोग