राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। भेल्दी बड़तर निवासी सुरेंद्र प्रसाद यादव की पुत्री पिंकी कुमारी NEET परीक्षा में 2023 में पंचराम लहराया। देश की टॉप एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए NEET की परीक्षा पास करनी पड़ती है। NEET परीक्षा 2023 में पिंकी कुमारी ने पंचरम लहराया है। पिंकी के पिता गांव में खेती किसानी करते हैं।पिंकी को 720 में से 602 अंक मिले हैं। नीट परीक्षा के आधार पर पिंकी को बिहार में अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गया में दाखिला मिला है।वहां से एमबीबीएस की पढ़ाई करके वह डॉक्टर बनकर बिहार समेत अपने जिले का नाम देशभर में रोशन करने के साथ ही गरीबों की सेवा करना चाहती है। पिंकी के पास होने से गांव में खुशी का माहौल है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण