- सांसद सिग्रीवाल ने रामपुर गांव में किया छठ घाट का उद्घाटन
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड के आमडाढ़ी ग्राम पंचायत के रामपुर गांव में सांसद निधि की राशि से नवनिर्मित छठ घाट का मंगलवार को महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पूजा-अर्चना के बाद उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित एक जन सभा में सांसद श्री सिग्रीवाल के द्वारा गांव व क्षेत्र के विभिन्न समुदायों व समाज के गणमान्य लोगों, शिक्षा प्रेमियों, भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान जन सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि रामपुर गांव में नये छठ घाट का निर्माण कार्य हो जाने से भगवान भास्कर व छठी माता की उपासना के लोक आस्था के महापर्व छठ में व्रतियों को पूजा व उपासना सहित भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने में अब काफी सहुलियत होगी। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही बिहार की महागठबंधन सरकार व प्रशासन की आलोचना भी किए। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष चैतेंद्रनाथ सिंह, किसान मोर्चा नेता जितेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष सूर्य नंदन शाही, विभूति नारायण तिवारी, प्रदीप कुमार पप्पू, अखिलेश्वर प्रसाद भोला, अखिलेश शर्मा, चंद्रशेखर सिंह, बलवंत सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह किशन, बीरेश सिंह, अरविंद कुमार सिंह, सुरेंद्र पंडित, अर्जुन सिंह, डॉ विक्रमा प्रसाद, शशिरंजन सिंह, वीरेंद्र सिंह, सतीश सिंह, स्वामी नाथ बैठा, चितरंजन सिंह, बंटी तिवारी, देवनाथ राम, जितेन्द्र राम, रामचीज राम, मोहन राम, लाल बचन राम, चंद्रिका राम, आदि अन्य मौजूद थे।
More Stories
सारण के 318 पंचायत में 6 लाख की लागत से बनना है पुस्तकालय, मुखिया नहीं ले रहे है रूची, अबतक नहीं खुला एक भी पुस्तकालय
15वीं वित्त आयोग ने 318 ग्राम पंचायतों के 1807 गांव के विकास को ले भेजा 32.28 करोड़, स्वच्छता, पेयजल व गली-नाली के लिए किये जाएंगे खर्च
गांव के विकास को ले 15वीं वित्त आयोग से जिला परिषद व पंचायत समिति को अनटायड व टायड मद में प्राप्त हुआ 16.46 करोड़ राशि