राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। जयप्रकाश संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर माँग किया है कि सारण में भी सरकार गुड़ उद्योग खोलने पर विचार करे। पत्र में लिखा है कि सरकार विभिन्न जिलों में 400 से भी अधिक गुड़ उद्योग खोलने जा रही है, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। लेकिन इन जिलों में सारण का नाम नहीं होना बेहद ही अफसोसजनक है। अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि सारण जिला की ऐतिहासिक मढौरा चीनी मिल वर्षों से बंद पड़ी है, जिससे हजारों मजदूरों और किसानों को रोजगार मिलता था। अब जबकि सरकार ने ये निर्णय किया है कि चीनी मिल क्षेत्र और गैर चीनी मिल क्षेत्र दोनों क्षेत्रों में इतनी बड़ी संख्या में गुड़ उद्योग खोले जायेंगे तो इसमें सारण जिला के मढौरा को अवश्य शामिल किया जाना चाहिए।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण