छपरा(सारण)। जिले इसुआपुर में प्रेम-प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दिये जाने का मामला सामना आया है। घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र के निपानिया बॉर्डर के पास की है। 20 दिसंबर को इसुआपुर थाना की पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा था। गुरुवार को मृतक युवक की पहचान की गई है। युवक जिले के तरैया थाना क्षेत्र की मंझोपुर पचरौर गांव निवासी रमेश महतो का 22 वर्षीय बेटा संदीप कुमार था। सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर संदीप के परिजनों ने उसकी पहचान की है। परिजनों का आरोप है कि प्रेम-प्रसंग में उसकी हत्या की गई है। पिता रमेश महतो ने बताया कि संदीप कैमरामैन का काम करता था। 19 दिसंबर की रात में वह महुली गांव में किसी के घर फोटोग्राफी करने गया था। फोन पर बात हुई तो बताया था कि एक पार्टी में आए हैं। काम खत्म होने के बाद घर वापस लौट जाएंगे। फिर फोन लगाया गया तो उसका फोन बंद आने लगा। परिजनों ने युवक की खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसुआपुर थाना पुलिस ने सूचित किया कि संदीप का शव बरामद किया गया है। गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या की गयी है। संदीप के पिता ने बताया कि वह किसी लड़की से प्रेम करता था। वह इसुआपुर के सलेमपुर गांव की रहने वाली है। पता चला है कि उसी से मिलने के लिए गया था। आशंका है कि प्रेम प्रसंग में ही उसकी हत्या की गई है। करीब तीन सालों से अपने भाई की मौसेरी साली से प्यार करता था। कुछ दिन पहले लड़की के भाई ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। दस दिन पहले लड़की से संदीप का हॉट टॉक भी हुआ था।


More Stories
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक, सारण में 31 लाख 14 हजार 704 मतदाता
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन