आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों का नहीं हो रहा स्नातक में आवेदन: राज्य पार्षद एआईएसएफ
छपरा(सारण)। राज्य सरकार की शिक्षा व्यवस्था के प्रति उदासीनता जग जाहिर है। वास्तविकता किसी से छुपी नहीं है। इसका दंश हमारे समाज को लगातार झेलना पड़ रहा है। शिक्षा के प्रति सरकार की उदासीनता के कारण ऐसे में सबसे अधिक पीड़ा छात्रों को सहना पड़ रहा है। एआईएसएफ के राज्य पार्षद अमित नयन ने आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है, उन्होंने बताया कि बिहार के किसी भी विश्वविद्यालय में आईटीआई पास स्टूडेंट स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। राज्य -पार्षद ने बताया कि आवेदन फॉर्म में आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है। जिसके कारण बिहार बोर्ड से आईटीआई उत्तीर्ण विद्यार्थी काफी परेशान हैं। ज्ञात हो कि 2019 में बिहार बोर्ड ने आईटीआई पास छात्रों को अलग से इंटरमीडिएट की परीक्षा देने की जरूरत को खत्म कर दिया था। आईटीआई में हिंदी और अंग्रेजी शामिल नहीं होता है, इसलिए उन्हें सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा देने पर राज्य सरकार की मुहर लगी थी। पिछले साल बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट के समकक्ष सर्टिफिकेट इन छात्रों को दिया था। इन सभी छात्रों को गणित विषय से इंटरमीडिएट सफल माना गया था। लेकिन इस वर्ष आईटीआई पास छात्रों का किसी भी विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए दाखिले का आवेदन नहीं हो पा रहा है। जिससे छात्र काफी परेशान हैं। राज्य पार्षद ने कहा कि वह सीघ्र हीं राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान से इस मसले के समाधान हेतु पत्राचार के माध्यम से समस्याओं के निदान हेतु अपना सांगठनिक प्रयास करेंगे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन