छपरा(सारण)। शहर में नाश्ते की दुकान पर पत्तल फेंकने के विवाद में जमकर चाकूबाजी हुई है। इस घटना में चाचा-भतीजे को चाकू से मारकर घायल कर दिया गया। चाचा की स्थिति गंभीर है। सीने और कंधे पर हमला किया गया है। जानकारी के अनुसार घायलों में गुदरी सलापत गंज मोहल्ला निवासी चाचा-भतीजा सुमित कुमार और दीपक कुमार है। जानकारों की माने तो स्थानीय ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पत्तल को डस्टबिन में नहीं फेंके जाने पर विवाद हुआ है। घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी मोड़ की है। घटना के संदर्भ में घायल सुमित कुमार ने बताया कि नाश्ता की दुकान पर सभी ग्राहक खड़े होकर नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक नाश्ता करने के लिए आया। नाश्ता करने के बाद पत्तल को वह सड़क पर फेंकने लगा। जिसको पत्तल को डस्टबिन में फेंकने को बोला गया तो आक्रोशित होकर हंगामा एवं विवाद करने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते युवक ने मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। जिसमें दुकान पर बैठे दो लोग घायल हो गए है। हालांकि स्थानीय लोग और ग्राहकों ने युवक को पकड़ पुलिस को सौंप दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी