- बालू के अवैध परिवहन के विरूद्ध डीएम व एसपी ने की औचक छापामारी
- 7 वाहन जप्त, 4 प्राथमिकी दर्ज, 2 लोग गिरफ्तार, 11 लाख रूपये का अर्थदंड अधिरोपित
छपरा(सारण)। जिला में बालू के अवैध व्यापार एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को संध्या में जिलाधिकारी श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार आशीष के नेतृत्व में जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में औचक छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध बालू के परिवहन को लेकर 5 ट्रक एवं 2 ट्रैक्टर जप्त किये गये। 4 प्राथमिकियां भी अलग अलग थानों में दर्ज की गईं। अवतार नगर थाना में में 2, डोरीगंज थाना में एक तथा जनता बाजार थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन वाहनों के विरुद्ध लगभग 11 लाख रुपये का अर्थदंड भी अधिरोपित किया गया है। इस अभियान के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
More Stories
सारण के 318 पंचायत में 6 लाख की लागत से बनना है पुस्तकालय, मुखिया नहीं ले रहे है रूची, अबतक नहीं खुला एक भी पुस्तकालय
15वीं वित्त आयोग ने 318 ग्राम पंचायतों के 1807 गांव के विकास को ले भेजा 32.28 करोड़, स्वच्छता, पेयजल व गली-नाली के लिए किये जाएंगे खर्च
गांव के विकास को ले 15वीं वित्त आयोग से जिला परिषद व पंचायत समिति को अनटायड व टायड मद में प्राप्त हुआ 16.46 करोड़ राशि