अनियंत्रित ट्रक ने सदर ब्लॉक के पंचायत सचिव सह परसा विधायक के चाचा को रौंदा, घटनास्थल पर ही हुई मौत, सदमें में परिजन
छपरा(सारण)। अपने घर से प्रखंड कार्यालय सदर छपरा आ रहे एक पंचायत सचिव को ट्रक ने रोक दिया, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर दूसरे वाहन में धक्का मार कर भाग रहे अनियंत्रित ट्रक ने पंचायत सचिव सह परसा विधायक छोटेलाल राय के चाचा को रौंद दिया। जिससे उनकी मौत हो गई है। वही बाइक चला रहा उनका मित्र व सहयोगी घायल है। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। घटना जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत एन एच 722 स्थित भेल्दी चौक पर की है। मृतक की पहचान जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत दरिहरा चतुर्भुज गांव निवासी स्वर्गीय बीना राय के 58 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार प्रसाद के रूप में की गई है। इस दुर्घटना में घायल उनका मित्र सह सहयोगी राजेश्वर सहनी घायल है, जिनका उपचार चल रहा है। वही दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पड़कर पिटाई के बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर सदर प्रखंड की कर्मियों पदाधिकारी में शोक की लहर दौड़ गई। सहयोगी कुर्मी आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पंचायत सचिव का शव देखते ही कई कर्मी बिलखने लगे उनका कहना था कि पंचायत सचिव अरविंद बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे। वह अपने काम के प्रति बहुत ही सजग रहते थे। इसके बाद प्रखंड कार्यालय सदर में सभी पदाधिकारी कर्मियों ने शोक सभा का आयोजन कार्य स्थापित कर दिया।
सदर ब्लॉक के साथ तीन पंचायत के प्रभार में थे अरविंद
सड़क दुर्घटना में मृत पंचायत सचिव अरविंद कुमार प्रसाद की पोस्टिंग छपरा सदर ब्लॉक में थी। इसके अलावा वह तीन पंचायत डुमरी, जलालपुर एवं कोटवापट्टी रामपुर के प्रभार में भी थे। इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि वह अपने मित्र व सहयोगी राजेश्वर सहनी के साथ बाइक से ड्यूटी के लिए छपरा सदर ब्लॉक जा रहे थे। उस बीच भेल्दी चौक पर अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस दुर्घटना में उनके पिता की मौत हो गई है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण