छपरा(सारण)। 65% आरक्षण को संविधान के नवीं अनुसूची में शामिल कराने,स्मार्ट मीटर योजना की वापसी, बिजली उपभोक्ताओं को 200 युनिट बिजली फ्री, प्रत्येक भूमिहीन को 5 डिसमिल जमीन,केरल के तर्ज पर 3000 रुपया सामाजिक सुरक्षा पेंशन,ध्वस्त विधि व्यवस्था में सुधार,बिहार को विशेषा राज्य का दर्जा, किसानों की फसल का लाभकारी मुल्य हेतु एम.एस.पी.को कानूनी दर्जा , जे पी यु की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार सहित जनता के अन्य ज्वलन्त समस्याओं के विरुद्ध आज दिनांक 5-9-2024 को सी.पी.आई(एम) ने समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने लाल झंडा और माँगसरकार – लिखित तख्तियाँ ले कर शहर में मार्च किया। प्रदर्शन नगर निगम मैदान से आरंभ हुआ और शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंचा जहां छः सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल समाहर्ता से मिलकर 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में राज्य सचिवमंडल सदस्य अहमद अली, मांझी विधायक डॉक्टर सत्येंद्र यादव, जिला सचिव बटेश्वर कुशवाहा, जिला सचिवमंडल सदस्य सुनील राय एवं शिवशंकर राय शामिल थे। इस अवसर पर अरुण तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने एक स्वर से विभिन्न स्तर पर सरकार की विफलताओं का जिक्र किया। 65% आरक्षण के प्रति सरकार की नकारात्मक रवैया की आलोचना करते हुए कहा कि इसे संविधान की नवीं सूची में शामिल कराने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा। सरकार मुफ्त अनाज के मामले में अपनी पीठ थपथपाती है पर सच्चाई यह है कि जनता को सबसे घटिया किस्म के चावल और गेहूं दिये जा रहे हैं।जन खाद्य सुरक्षा योजना भ्रष्टाचार की गंगोत्री बन के रह गया है। इसमें सभी स्तर के पदाधिकारी संलग्न हैं। कानून व्यवस्था नाम की कोई भी चीज नहीं रह गई है। हत्या, डकैती, बलात्कार,चोरी, छिनैती, दलितों एवं महिलाओं पर जुल्म आदि की खबरें अखबारों की सुर्खियां बटोर रही हैं।शर्म की बात है कि सरकार के नुमाईंदे इसे ही मंगल राज की संज्ञा देते हैं। वक्ताओं ने वर्तमान जमीन सर्वे के माध्यम से हो रही जनता की लूट को प्रकाश में लाते हुए कहा की वंशावली बनाने के नाम पर जनता दिमागी और आर्थिक रूप से शोषित हो रही है। रोज-रोज नये आदेश जारी किये जा रहे हैं। जनता काफी भयभीत है जिसका फायदा बिचौलिये उठा रहे हैं।सरकार ने बिजली को अडानी के हाथों सौप दिया है फलतः स्मार्ट मीटर के जरीये लूट की शुरुआत हो रही है।डबल इंजन की सरकार जनता की आकंक्षाओं के विरुद्ध काम कर रही है। हर जगह साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश देखी जा रही है।ऐसी परिस्थिति में माकपा चुप नहीं रह सकती है।अभी तो यह सांकेतिक आन्दोलन है।यदि हमारी माँगे पूरी नहीं हुई तो फिर आने वाले दिन में हम जुझारु आन्दोलन शंखनाद करने जा रहे हैं।
सभा को मुख्य रुप से राज्य सचिवमंडल सदस्य अहमद अली, मांझी विधायक डॉक्टर सत्येंद्र यादव, जिला सचिव बटेश्वर कुशवाहा, जिला सचिवमंडल सदस्य सुनील राय एवं शिवशंकर राय अरुण तिवारी ,विनोद राय, देवानन्द प्रसाद, म०सैफ, सुभाष माँझी,संजू यादव,गायेत्री देवी,दलन यादव,दिनेश मुखिया, रवीन्द्र गुप्ता, नथूनी राम, रामजन्म राय, गोरख नाथ सिंह, बच्चा प्रसाद,राजू मुखिया,राजू यादव, राजू टाईगर आदि ने सम्बोधित किया।
More Stories
सारण के 318 पंचायत में 6 लाख की लागत से बनना है पुस्तकालय, मुखिया नहीं ले रहे है रूची, अबतक नहीं खुला एक भी पुस्तकालय
15वीं वित्त आयोग ने 318 ग्राम पंचायतों के 1807 गांव के विकास को ले भेजा 32.28 करोड़, स्वच्छता, पेयजल व गली-नाली के लिए किये जाएंगे खर्च
गांव के विकास को ले 15वीं वित्त आयोग से जिला परिषद व पंचायत समिति को अनटायड व टायड मद में प्राप्त हुआ 16.46 करोड़ राशि