हर्ष हास्पिटल & चाइल्ड केयर ने बाढ़ राहत शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों का किया नि:शुल्क जांच

राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मढ़ौरा (सारण)। सारण जिले के मढ़ौरा अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में मढ़ौरा गढ़देवी चौक स्थित हर्ष हास्पिटल& चाइल्ड के तरफ से नि:शुल्क बाढ़ राहत शीवीर लगाकर बाढ़ पीड़ितों का जांच किया गया इस संबंध में हर्ष हास्पिटल & चाइल्ड केयर के डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि मढ़ौरा अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में मुफ्त शिविर लगाकर बाढ़ पीड़ितों का जांच लगतार एक माह तक किया जाएगा। जिसका शुरूआत रविवार को मढ़ौरा प्रखंड के लालापुर बाजार, कर्णपुरा बाजार, अमनौर प्रखंड अमनौर बाजार, एवं तरैया प्रखंड के तरैया बाजार में शिविर लगाकर सैकड़ों बाढ़ पीड़ित लोगों का मुफ्त जांच एवं दवाईयाँ भी दिया गया। इस मौके पर डॉक्टर नीरज कुमार, डॉक्टर संजीव कुमार, नर्स चंदा देवी सहीत अन्य चिकित्सक मौजूद थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम