गैस लीकेज से पति-पत्नी झुलसे,पत्नी की मौत, मायके वाले पहुँचे थाना कहा दहेज के लिए जला कर कर मार डाला
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गाँव में रविवार को भोजन पकाने के दौरान हुए गैस लीकेज से पति-पत्नी घायल घायल हो गये है।घायल रविन्द्र माँझी और उसकी पत्नी खुश्बू देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल मढ़ौरा में किया गया।घायल खुशबू देवी को गंभीर हालत में परिजन उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर जा रहे थे।तभी रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया।घटना की सूचना जब मृतिका के मायके दिघवारा पहुँची तो उसके पिता योद्धा पासवान,माता अमरावती देवी,भाई,बहन एवं अन्य परिजन पचभिण्डा पहुँच गये और दहेज के कारण बेटी की जला कर हत्या कर देने का आरोप लगाने लगे।घटना स्थल पर पुलिस पहुँच कर मामले की जाँच कर रही है।समाचार प्रेषण तक पुलिस जाँच में जुटी है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि