सोनपुर के पहाड़ी चक में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिलने से लोगो में दहशत, प्रशाशन व मेडिकल टीम की उड़ी होश
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सोनपुर (सारण)। सोनपुर प्रखंड में लगातार कोरोना का कहर बरस रही है। जिस तरह से कोरोनावायरस अपना कहर बरसा रही है ऐसे में सरकार के दिशा निर्देश का पालन करना अतिआवश्यक हो गया है। सोनपुर कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर अभिषेक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने रविवार को पहाड़ीचक के लोगो को रैपिट कीट से जाँच की गयी जिसमे 47 में 11 लोग कोरोना पोजेटिब मरीज मिले हैं वही एएनएम ट्रेनिग सेंटर में भी कोरोना सैम्पलिंग की जिसमे 45 में 9 संक्रमित व्यक्ति मिले। वही भरपुरा में 80 लोगो मे 5 कोरोना पोजेटिब मिले वही इस्माइलचक में 80 में 4 मिले पोजेटिव कुल रैपिट कीट से 220 में 29 कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले। वही आरटीपीसीआर से 175 लोगो को सैपलिंग की गयी है सभी आरटीपीसीआर जाँच पटना भेज दी गयी है। भरपुरा के नौजवानों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक- दूसरे को उत्साहित करते हुए लोगो को कोरोना की जाँच कराने के लिए प्रेरित कर रहे थे। अस्पताल प्रभारी हरिशंकर चौधरी ने बताया कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिन्हित कर उन्हें भी कोरोना सैंपलिंग की जांच की जाएगी साथ ही जिन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें दवा के साथ-साथ उन्हें सारे नियम और शर्त के अनुसार उन्हें होम कोरोनटाइन में रहने की नसीहत दी गई है । मेडिकल टीम डॉक्टर रवीश कुमार, नर्स नुतन कुमारी, लैब टेक्नीशियन बलेश्वर सिंह, महेश्वर दास, नवल किशोर ,वीरेंद्र यादव, इंद्रजीत कुमार, नितीश, रंजीत कुमार के साथ अन्य लोग शामिल रहे ।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि