प्रखंड के 153 विद्यालयों में 2160 पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली योजना के तहत बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ कुंदन व सीईओ रागिनी कुमारी के निर्देशानुसार एकमा प्रखंड के लगभग 153 स्कूलों में लगभग 2160 पौधारोपण किया गया। इसी क्रम में एकमा प्रखंड के गौसपुर स्थित उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में प्रधानाध्यापिका वीणा सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों क्रमशः दिग्विजय गुप्ता, अंजू कुमारी, ओमप्रकाश यादव, कमल कुमार सिंह, छविनाथ मांझी आदि के अलावा रसोईया राजमुनी देवी आदि द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इसके पूर्व शनिवार व रविवार को दिनभर मुकुन्दपुर गांव स्थित वन विभाग की नर्सरी में वन विभाग के एकमा प्रखंड परिसर प्रभारी वेंकटेश कुमार द्वारा नि: शुल्क पौधौ का वितरण किया गया। जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रागिनी कुमारी के निर्देशानुसार संसाधन शिक्षक सुजीत कुमार व बीआरसी कर्मी अरुण कुमार यादव द्वारा प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के बीच पौधा वितरण में सराहनीय सहयोग किया गया। उधर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में एचएम अरुण कुमार सिंह व शिक्षक रश्मिरंजन के अलावा बीआरसी परिसर में बीडीओ डॉ कुंदन व बीईओ रागिनी कुमारी के निर्देशानुसार पौधारोपण किया गया। इसी तरह से एकमा नगर क्षेत्र में स्थित मध्य विद्यालय हंसराजपुर के परिसर में प्रधानाध्यापक वीर बहादुर ततवां के नेतृत्व में शिक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार यादव, संजय साह, समरेश आदि अन्य ने पौधारोपण किया। वहीं प्राथमिक विद्यालय राजापुर परिसर में प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों ने पौधारोपण किया। उधर जीविका दीदी और मनरेगाकर्मियों के द्वारा भी पौधारोपण कर जल जीवन हरियाली योजना को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक बनाने में योगदान किया गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन