संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
माँझी (सारण)। परिवार, जाति एवम समुदाय विशेष की महत्वाकांक्षा को दरकिनार कर जरूरत मंद लोगों के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले तथा पंचायतीराज ब्यवस्था में आजीवन माँझी के मुखिया बने रहने वाले स्व हरदेव यादव को हमेशा याद किया जाएगा। यह बातें हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय के प्राँगण में आयोजित पुण्यतिथि समारोह को सम्बोधित करते हुए माँझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने कहीं। उन्होने कहा कि पिछड़ों वंचितों अकलियतों तथा दलितों के जीवन में सामाजिक रूप से जो जागरूकता पैदा की है उस चिराग को कभी बुझने नही दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि माँझी में स्व हरदेव यादव तथा उनके पुत्र व पूर्व विधायक स्व बुद्धन प्रसाद यादव की प्रतिमा लगाने के लिए वे अपने निजी कोष से एक लाख रुपये प्रदान करेंगे। अपने सम्बोधन में राजद नेता सुधांशू रंजन ने स्व यादव को सामाजिक समरसता का पर्याय एवम मानवता का सच्चा पुजारी बतलाते हुए उनके जीवन को अनुकरणीय बतलाया। माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यू सिंह ने स्व यादव को अद्वितीय ब्यक्तित्व का धनी बतलाया। इससे पहले अपने सम्बोधन में कार्यक्रम के संयोजक ई सौरभ सन्नी ने स्व यादव को सच्चा समाजसेवक बतलाते हुए उनके विचारों को जन जन तक फैलाने का आह्वान किया। मौके पर सैकड़ों ने स्व यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। स्व यादव के रिक्शा चालक रहे सुकटी ने रो रोकर स्व यादव के साथ बीते पल का अपना संस्मरण सुनाया। इससे पहले पूर्व मुखिया सत्यनारायण प्रसाद यादव ने आगत अतिथियों तथा विद्यालय के शिक्षकों को शॉल से सम्मानित किया तथा दर्जनों गरीबों के बीच कम्बल वितरित किया। मूर्ति स्थापना के लिए दलन प्रसाद यादव तथा हरेश प्रसाद यादव ने भी क्रमशः एक एक लाख रुपये का सहयोग देने की घोषणा की। समारोह में गायक शैलेन्द्र समदर्शी की टीम ने भजन व निर्गुण पूर्वी आदि गाकर श्रोताओं के भरपूर मनोरंजन किया। समारोह को जन सुराज के नेता नेता बच्चा राय,माँझी प्रखण्ड राजद अध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा,जलालपुर के राजद अध्यक्ष श्री राम राय,मुखिया मुन्ना साह,जिप प्रतिनिधि द्वय ई कमलेश यादव तथा राजू रुद्र यादव,पूर्व मुखिया जय प्रकाश सिंह,हरेश यादव,पूर्व मुखिया सत्यनारायण प्रसाद यादव,जय प्रकाश सिंह,नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान,बीरेन्द्र यादव सुरेन्द्र तूफानी तथा नागेन्द्र ठाकुर आदि कई अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता पूर्व मुखिया दलन प्रसाद यादव तथा संचालन रंजन शर्मा ने किया।
More Stories
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
15 से 21 जनवरी तक मनाया जा रहा है भूकम्प सुरक्षा सप्ताह