संजीव शर्मा।राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई। अधिकांश गांवों में बने आकर्षक पूजा पंडालों में माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर छात्र- छात्राओं, युवाओं समेत ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना की। विशेषकर बच्चों में पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा गया। मांझी के धनी छपरा गांव में नवयुवक दल के सौजन्य से निर्मित अयोध्या के श्रीराम मंदिर मॉडल पूजा-पंडाल आकर्षक का केंद्र रहा। जिसमें माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।पंडाल को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।वही नगर पंचायत के मेहंदीगंज में जय माँ हंसवाहिनी पूजा समिति ने बनाया आर्कषक पूजा पंडाल।इसके अलावें मांझी के कुँवर टोली, दुर्गापुर,गुर्दाहां, ताजपुर, मुबारपुर, महम्मदपुर, दाउदपुर, जैतपुर, हर्षपुरा, बनवार, कोहड़ा बाजार, सोनिया, सिसवां, साधपुर, बलेसरा, जगतियां, पिलुई, नसीरा, चमरहियां, इनायतपुर, शीतलपुर, बरेजा, सरयूपार, बंगरा, मदनसाठ समेत अधिकांश गांवों में पूजा समितियों के द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल बनाकर माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है। जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर सहित कई विद्यालयों में भी प्रतिमा स्थापित कर बच्चों ने पूजा-अर्चना की। शांति- व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मांझी व दाउदपुर पुलिस पूरी तरह से चौकस रही।
More Stories
रेल फाटक हुआ बंद तो बंद हो जायेगी कई लोगों की आम जिन्दगी, दो रेल लाइनों के बीच फंसे सैकड़ों परिवार,
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
वंचित और शोषितों के आवाज के लिए लड़ने वाले हरदेव यादव अमर रहे: सुधांशु रंजन