समाजसेवी पवन कुमार भगत ने हकमा बिंदटोली गांव स्थित बाढ ग्रसित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाने की प्रशासन से की मांग
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गरखा (सारण)। समाजसेवी पवन कुमार भगत ने अपने कोरेयां पंचायत के हकमा बिंदटोली गांव स्थित बाढ ग्रसित अपनेे वार्ड नंबर 09, 10 का मुआयना किया और प्रशासन और सरकार से बाढ पीडितो के बीच युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाने, नांव की ब्यवस्था करने, महिलाओं के लिए चलंत शौचालय की ब्यवस्था करने, समुदायिक भोजनालय की ब्यवस्था सुविधाएं बहाल करने और जीआर राशि तत्काल प्रभाव से दिलाने की मांग किया ।साथ ही पूरे पंचायत को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर अविलंब मदद पहुंचाने की भी मांग किया !


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि