- रोजगार मेला में रेल पहिया कारखाना बेला, अखंड ज्योति आँख अस्पताल मस्तीचक, ऋषभ ऑटोमोबाइल छपरा, सिटी कार्ट छपरा आदि द्वारा विभिन्न पदों के लिए किया जायेगा पात्र लोगों का चयन
- रोजगार मेला में भाग लेने हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, ITI, स्नातक, डिप्लोमा, बी-टेक आदि रखी गई है
छपरा(सारण)। सहायक निदेशक (नियोजन) अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा दिनांक-05 मई 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन आईटीआई, मढ़ौरा में किया जाएगा। इस रोजगार मेला में रेल पहिया कारखाना बेला, अखंड ज्योति आँख अस्पताल मस्तीचक, ऋषभ ऑटोमोबाइल छपरा, सिटी कार्ट छपरा आदि द्वारा विभिन्न पदों के लिए पात्र लोगों का चयन किया जायेगा। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस रोजगार मेला में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेला में भाग लेने हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, ITI, स्नातक, डिप्लोमा, बी-टेक आदि रखी गई है। वेतन 12500 रुपये से लेकर 27500 रुपये तक होगा। रोजगार मेला में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो।नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है जो कि भारत सरकार के पोर्टल (www.ncs.gov.in) के माध्यम से होता है। कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा