छपरा(सारण)। ट्रेड युनियन तथा विभिन्न जनसंगठनों के संयुक्त तत्वाधान में बी एस एस आर युनियन (CITU) के जिला कार्यालय (साधनापूरी) में मजदूर दिवस समारोह का आयोजन बी एस एस आर युनियन के जिला अध्यक्ष रमन कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सबसे पहले माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य अहमद अली ने झंडोत्तोलन किया तत्पश्चात् गगनभेदी नारों के बीच शहीद बेदी पर पुष्पांजली कर शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मजदूर दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए अहमद अली ने कहा कि आठ घंटा काम की माँग को लेकर सबसे पहले अमेरिका के शिकागो शहर में 1886 में मजदूरों ने आम हड़ताल किया था। उनके प्रदर्शन पर पुलिस ने गोलियाँ चलाई और पाँच मजदूर शहीद हुए। कई मजदूर नेताओं को फाँसी भी दी गयी।लेकिन आन्दोलन थमा नहीं और तत्कालीन अमरिकी सरकार को मजदूरों की माँगों के सामने झुकना पडा़ तथा काम के घंटों को घटा कर आठ घंटा करने पर मजबूर होना पडा़। ज्ञातब्य हो कि पहले मजदूरों को 12-14 घंटा की ड्युटी करनी पड़ती थी। अमरीकी मजदूरों की जीत पूरी दुनिया को प्रभावित किया और धीरे धीरे सारे संसार में सरकारों को काम के घंटे को आठ घंटा करना पडा़। तब से प्रत्येक वर्ष एक मई को दूनिया भर के मेहनतकश अपने हक अधिकार के संघर्ष को आगे बढाने का संकल्प लेते हैं। युनियन के पूर्व जिला सचिव एम के ओझा ने नया श्रम संहिता का विरोध करते हुए कहा कि इससे बेरोजगारी की समस्या और बिकट हो जायेगी तथा ठेकेदारी प्रथा के प्रोत्साहन के साथ साथ काम के घंटों को आठ घंटों से अधिक करने का प्रावधान है।अतः हर हाल में हमें इसके विरोध में उतरना है।20 मई को इन्ही सारी माँगों को लेकर अखिल भारतीय आम हड़ताल को सफल करना है। एस एफ आई के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 1923 में भारत में सबसे पहले चेन्नई में मजदूर दिवस का आयोजन कर भारतीय मजदूरों ने विश्व मजदूर बिरादरी के साथ अपने आप को जोडा़।आज श्रम कानूनों में बदलाव ला कर श्रमिकों के अधिकारों पर जो हमले हो रहे हैं उसके विरुद्ध हमें अपनी चट्टानी एकता के साथ उतरना होगा। इस अवसर पर पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की हत्या पर रोष ब्यक्त करते हुए एक मिनट मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। मई दिवस समारोह में मुख्य रुप से युवा नेता दलन यादव, शिक्षक नेता कैलाश पंडित,ऐम्बुलेंस कर्मचारी युनियन के जिला सचिव मोबस्सीर हुसैन, ।सुभाष मित्रा, अजय कुमार, राकेश कुमार सिंह,संतोष कुमार , प्रवीन कुमार सिंह आदि ने मई दिवस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किये।


More Stories
डीएम ने लोक शिकायत के 12 मामलों की सुनवाई करते हुए किया समाधान
विधानसभा चुनाव: इवीएम का एफएलसी कार्य हुआ प्रारम्भ, चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से करें अनुपालन: डीएम
विशेष विकास शिविर में 49 हजार 221 आवेदन प्राप्त, 18 हजार 690 आवेदनों काे किया गया निष्पादित