डॉ0 अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत 30 अप्रैल तक सारण जिला के 20 प्रखण्डों में 469 अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष विकास शिविर से पूर्व एवं शिविर के दौरान कुल 22 सेवाओं के अंतर्गत 49221 आवेदन प्राप्त हुये। विशेष शिविर के अवसर तक इनमें से 18690 आवेदनों का निष्पादन कर संबंधित आवेदक को वांछित योजना/सेवा का लाभ प्रदान किया गया। विशेष विकास शिविर का आयोजन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को प्रत्येक अनु० जाति एवं अनु०जनजाति टोलो में क्रमावर्त्त रूप से किया जा रहा है। इसमें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित अनु० जाति एवं अनु०जनजाति के शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। जिलाधिकारी अमन समीर स्वयं विशेष विकास शिविर के प्री-कैम्प, कैम्प एवं पोस्ट कैम्प आवेदनों की प्राप्ति एवं त्वरित रूप से देय योजना/सेवा से आवेदक को लाभान्वित करने का प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं।


More Stories
डीएम ने लोक शिकायत के 12 मामलों की सुनवाई करते हुए किया समाधान
विधानसभा चुनाव: इवीएम का एफएलसी कार्य हुआ प्रारम्भ, चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से करें अनुपालन: डीएम
मई दिवस श्रमिकों का है जागृति दिवस