छपरा (सारण)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्षलालू प्रसाद यादव ने वीडियो कॉल के माध्यम से शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी से बात की। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि तबीयत ठीक होते ही वह खुद परिजनों से मिलने नारायणपुर गांव आएंगे। लालू यादव ने शहीद की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि ऐसे जांबाजों की शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने शहीद के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शहीद इम्तियाज के गांव नारायणपुर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शहीद के माता-पिता और पत्नी से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की। तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा कि इम्तियाज की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सरकार से शहीद परिवार को सम्मानजनक मुआवजा और नौकरी देने की मांग की।
शहीद इम्तियाज की शहादत पर पूरे इलाके में शोक की लहर है, वहीं राजद नेताओं की उपस्थिति ने परिजनों को कुछ हद तक ढाढस बंधाया। तेजस्वी यादव ने बाद में पत्रकारों से कहा कि छपरा के लाल बिहार के लाल शहीद इम्तियाज पर हम सबको नाज है। इम्तियाज की सर्वोच्च बलिदान से यह साबित हो गया है कि जब भी देश को जरूरत पड़ती है तब बिहार के लोग साथ देने में देश की सुरक्षा के लिए पीछे नहीं रहते हैं, बल्कि आगे रहते हैं। जिस प्रकार से इम्तियाज साहब गरखा प्रखंड ग्राम पंचायत राज जलाल बसंत के नारायपुर गांव के रहने वाले थे और ईद के अवसर पर छुट्टी में घर आए थे। इसके बाद फिर सीमा पर उनके तैनाती हुई और फिर बहादुरी के साथ उन्होंने दुश्मन का सामना किया और मुंहतोड़ जवाब भी दिया। इसी दौरान वे शहीद हो गए। आज हम सब लोगों को उन पर गर्व है।
तेजस्वी बोले: शहीद इम्तियाज ने दिया पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कल भी हम एयरपोर्ट पर गए थे और हमने कहा था कि घर भी आएंगे और आज हम घर पर आए हैं। शहीद इम्तियाज की बेगम और बच्चों से मुलाकात की है और हम लोगों ने संवेदना प्रकट की है। आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने भी आने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन बीमार होने के कारण वीडियो कॉल के जरिए उन्होंने परिवार से बात की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा