छपरा(सारण)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्कोर की बैठक संपन्न हुई जिसमें जिला अवर निबंधक सहित सारण जिलांतर्गत सभी निबंधन कार्यालयों के अवर निबंधक उपस्थित थे। बैठक में कंप्यूटराइज्ड निबंधन व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि दस्तावेजों में भूमि की श्रेणी निर्धारण के लिए तकनीक की सहायता अधिक से अधिक ली जाए ,तथा जमीन की पहचान इसके अक्षांश तथा देशांतर से भी की जाए । जिला अवर निबंधक ने बताया कि पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुसार दस्तावेज में पक्षकार द्वारा भूमि का अक्षांश-देशान्तर सलंग्न किया जा रहा है। जिसके आधार भी पर श्रेणी की जांच की जाती है। साथ ही सभी अवर निबंधकों को अभिलेख की सुरक्षा और सत्यापन हेतु निर्देश दिया गया। इस क्रम में बताया गया कि जिला निबंधन कार्यालय के जिल्दों का सत्यापन किया जा रहा है तथा वर्ष 1938 तक के जिल्दों का लगभग सत्यापन करा लिया गया है। अवर निबंधक मशरक द्वारा सम्पूर्ण जिल्दों का सत्यापन करा लिया गया है जिसकी सूची भी उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा पृच्छा के क्रम में बताया गया कि सभी कार्यालय के अभिलेखागार में सीसीटीवी कैमरा पर्याप्त संख्या में लगाया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा जनसुविधा हेतु वेटिंग रूम, स्वच्छ जल, अलग काउंटर इत्यादि की व्यवस्था का भी निर्देश दिया गया।अभिलेखों के स्कैनिंग का कार्य सभी कार्यालयों में किया जा रहा है जिसे तेजी से करने का निर्देश सभी निबंधन पदाधिकारी को दिया गया।


More Stories
भारत निर्वाचन आयोग का पूरा फोकस बिहार में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर केंद्रित: सचिव
मिशन 60 के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 60 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये चलाया जायेगा विशेष अभियान
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व आरसेटी सलाहकार समिति की हुई बैठक