- अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक
छपरा(सारण)। नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा के द्वारा सत्र न्यायाधीश, सारण के कार्यालय के लिए अस्थाई रूप से 10 अटेंडेंट (एक वर्ष के लिये) की रिक्तियां के विरुद्ध आवेदन आज से प्रारंभ हो गया है जो 5 जून 2025 के अपराह्न 5:00 बजे तक कार्यालय में प्राप्त किए जाएंगे। रिक्त पद हेतु आयु सीमा 01 मई 2024 को 18 से 59 वर्ष के बीच एवं शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होना चाहिए। अभ्यर्थी को न्यूनतम मजदूरी के आधार पर भुगतान किया जायेगा। जॉब लोकेशन व्यवहार न्यायालय, छपरा होगा। इच्छुक अभ्यर्थी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में विहित प्रपत्र में आवेदन दे सकते हैं। आवेदन हेतु अभ्यर्थी को 27 मई 2025 से पूर्व नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड की छायाप्रति, आवासीय प्रमाण पत्र की छायाप्रति, शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति, जन्मतिथि से संबंधित प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आय प्रमाण की आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति, जिला नियोजनालय में निबंध का प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या साइकिल चलाने का अनुभव प्रमाण पत्र, मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र एवं चारित्रिक प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। आवेदन करने के पश्चात चयनित आवेदकों का साक्षात्कार जिला अपॉइंटमेंट कमेटी के द्वारा किया जाएगा तथा अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के परीक्षा फल का प्रकाशन वेबसाइट https://saran.dcourts.gov.in पर किया जाएगा।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ