- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेश के आलोक में उपलब्ध कराए गए स्थल पर सभी प्रखण्डों में हो रहा है सुधा मिल्क पार्लर का निर्माण
- अबतक जिला मुख्यालय (सदर छपरा प्रखंड) में तीन जगह तथा 14 अन्य प्रखंडों में हो चुका है सुधा मिल्क पार्लर का निर्माण, तीन प्रखंडों में निर्माण प्रक्रियाधीन
छपरा(सारण)। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेश के आलोक में सभी प्रखण्डों में सुधा मिल्क पार्लर के निर्माण हेतु कॉम्फेड को स्थल उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक जिला मुख्यालय (सदर छपरा प्रखंड) अन्तर्गत तीन जगहों पर सुधा मिल्क पार्लर का निर्माण किया जा चुका है। समाहरणालय परिसर में गेट नंबर 4 के पास, सारण पुस्तकालय के पास एवं सदर अस्पताल परिसर में निर्माण हो चुका है। इसके साथ ही 14 प्रखंडों – अमनौर, बनियापुर, दरियापुर, दिघवारा, इसुआपुर, जलालपुर, लहलादपुर, मांझी, मढ़ौरा, मशरख, नगरा, पानापुर, परसा एवं तरैया में ब्लॉक कैंपस में सुधा मिल्क पार्लर का निर्माण हो चुका है। एकमा, गड़खा एवं रिविलगंज प्रखंड में निर्माण प्रक्रियाधीन है। सोनपुर तथा मकेर प्रखंड अंतर्गत स्थल उपलब्ध कराने के बाद निर्माण किया जाएगा।


More Stories
भारत निर्वाचन आयोग का पूरा फोकस बिहार में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर केंद्रित: सचिव
मिशन 60 के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 60 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये चलाया जायेगा विशेष अभियान
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व आरसेटी सलाहकार समिति की हुई बैठक