- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेश के आलोक में उपलब्ध कराए गए स्थल पर सभी प्रखण्डों में हो रहा है सुधा मिल्क पार्लर का निर्माण
- अबतक जिला मुख्यालय (सदर छपरा प्रखंड) में तीन जगह तथा 14 अन्य प्रखंडों में हो चुका है सुधा मिल्क पार्लर का निर्माण, तीन प्रखंडों में निर्माण प्रक्रियाधीन
छपरा(सारण)। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेश के आलोक में सभी प्रखण्डों में सुधा मिल्क पार्लर के निर्माण हेतु कॉम्फेड को स्थल उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक जिला मुख्यालय (सदर छपरा प्रखंड) अन्तर्गत तीन जगहों पर सुधा मिल्क पार्लर का निर्माण किया जा चुका है। समाहरणालय परिसर में गेट नंबर 4 के पास, सारण पुस्तकालय के पास एवं सदर अस्पताल परिसर में निर्माण हो चुका है। इसके साथ ही 14 प्रखंडों – अमनौर, बनियापुर, दरियापुर, दिघवारा, इसुआपुर, जलालपुर, लहलादपुर, मांझी, मढ़ौरा, मशरख, नगरा, पानापुर, परसा एवं तरैया में ब्लॉक कैंपस में सुधा मिल्क पार्लर का निर्माण हो चुका है। एकमा, गड़खा एवं रिविलगंज प्रखंड में निर्माण प्रक्रियाधीन है। सोनपुर तथा मकेर प्रखंड अंतर्गत स्थल उपलब्ध कराने के बाद निर्माण किया जाएगा।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ