- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेश के आलोक में उपलब्ध कराए गए स्थल पर सभी प्रखण्डों में हो रहा है सुधा मिल्क पार्लर का निर्माण
- अबतक जिला मुख्यालय (सदर छपरा प्रखंड) में तीन जगह तथा 14 अन्य प्रखंडों में हो चुका है सुधा मिल्क पार्लर का निर्माण, तीन प्रखंडों में निर्माण प्रक्रियाधीन
छपरा(सारण)। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेश के आलोक में सभी प्रखण्डों में सुधा मिल्क पार्लर के निर्माण हेतु कॉम्फेड को स्थल उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक जिला मुख्यालय (सदर छपरा प्रखंड) अन्तर्गत तीन जगहों पर सुधा मिल्क पार्लर का निर्माण किया जा चुका है। समाहरणालय परिसर में गेट नंबर 4 के पास, सारण पुस्तकालय के पास एवं सदर अस्पताल परिसर में निर्माण हो चुका है। इसके साथ ही 14 प्रखंडों – अमनौर, बनियापुर, दरियापुर, दिघवारा, इसुआपुर, जलालपुर, लहलादपुर, मांझी, मढ़ौरा, मशरख, नगरा, पानापुर, परसा एवं तरैया में ब्लॉक कैंपस में सुधा मिल्क पार्लर का निर्माण हो चुका है। एकमा, गड़खा एवं रिविलगंज प्रखंड में निर्माण प्रक्रियाधीन है। सोनपुर तथा मकेर प्रखंड अंतर्गत स्थल उपलब्ध कराने के बाद निर्माण किया जाएगा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि