- सोशल मीडिया पर रहेगी 24 घंटे नज़र, किसी भी तरह के आपत्तिजनक/अफवाहजनक संवाद पोस्ट करने वालों के विरुद्ध होगी त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई
छपरा(सारण)। आगामी बक़रीद के अवसर पर विधि व्यवस्था सामान्य बनाये रखने को लेकर आज जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला,अनुमंडल,प्रखंड, थाना स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को स्थानीय शान्ति समिति की बैठक सुनिश्चित करने को कहा गया। भारत नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह के आपत्तिजनक एवं अफवाहजनक संवाद पोस्ट करने वालों के विरूद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में गहन पेट्रोलिंग विशेष रूप से बाइक पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जायेगी। आसूचना संकलन पर विशेष बल देने को कहा गया। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने कर्त्तव्य स्थल पर निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। साफ सफाई को लेकर विशेष चौकसी बरतने का निदेश सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि जुड़े थे।


More Stories
भारत निर्वाचन आयोग का पूरा फोकस बिहार में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर केंद्रित: सचिव
मिशन 60 के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 60 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये चलाया जायेगा विशेष अभियान
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व आरसेटी सलाहकार समिति की हुई बैठक