सांसद के प्रयास से खुला जल वाहक फाटक, बाढ़ प्रभावित गांवों में खुशी की लहर
बिपीन कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। सोनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के दरियापुर तथा महदलीचक स्थित गंडक नदी से हरदिया चवर की तरफ जानेवाली जल वाहक फाटक को स्थानिय सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से खोलवाया गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार गंडक नदी का जलस्तर हरदिया के अपेक्षा नीचे का अनुमान लगाकर दरियापुर जल वाहक फाटक तथा महदलीचक जलवाहक फाटक को पानी निकासी के लिए खोलवाया गया.इस दौरान दरियापुर जल वाहक फाटक खोलते ही गंडक नदी से हरदिया चवर की तरफ पानी आने लगी जिसके बाद इस फाटक को पुनः बंद कर दिया गया वहि महदलीचक जलवाहक फाटक को खोलने के बाद हरदिया चवर से गंडक नदी के तरफ पानी की निकासी होने पर उसे खुला ही रहने दिया गया.अलग अलग हिस्सों से हरदिया चवर में लगातार तेज गति से आ रहे पानी से बाढ़ जैसे भयावह उत्पन्न हो रहे हालात को देखते हुए दरिहरा,बारवे, मनपुरा, मंगरपाल,बजहिया, ककरहट,जितवारपुर, सुतिहार, नथा छपरा आदि पंचायत के प्रभावित ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह से बाढ़ से उत्पन्न हो रहे समस्याओं की जानकारी दी.जानकारी मिलते ही राकेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों की समस्या को स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी से अवगत कराया.रुडी ने तुरंत जल संसाधन मंत्री संजय झां से बात कर तथा जिला प्रशासन की मदद से महदलीचक में जल निकासी के लिए बने जल वाहक फाटक को खुलवाने का काम किया। झौवा इस अवसर पर उपसथित लोगों में उपस्तिथि जल संसाध न स्कुटिभ बिनोद कुमार रणधीर सिंह राजकुमार गुप्ता पंचयतसमिती जितेन्द्र गिरी सीटू सिंह वार्ड सद्स्य रविंदर राय अनिल मिश्रा बिनाय बिहरी सभी ने एक साथ सब ने माननीय सांसद राजीव प्रताप रूडी माननीय मंत्री संजय झा एवम् जिला प्रशासन धन्यवाद् दिया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि