नरसिंग होम में इलाजत महिला की मौत पर परिजनों ने की हंगामा
बिपीन कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। डेरनी बाजार स्थित चन्द्रावती सेवा सदन हॉस्पिटल में इलाजरत एक 60 वर्षीय महिला की मौत होने से परिजनों ने हंगामा किया लेकिन मौके पर स्थानीय पुलिस से लेकर मुखिया सरपंच तक पहुंच मामले की जानकारी ली प्राप्त जानकारी के अनुसार भेटवलिया गांव निवासी नन्द किशोर दास की 60 वर्षीय पत्नी लालझरी देवी को तबियत बिगड़ी तो घरवाले इलाज हेतु पी एच सी लेकर जाने लगे तो इस नर्सिंग होम के कंपाउंडर ने बहला फुसला कर अपने यहां इलाज करने के लिए भर्ती कर लिया और इलाज शुरू कर दिया गया लेकिन इलाज क्रम में मौत हो गई इसके बाद नर्सिंग होम के स्टाफ फरार हो गये इस नर्सिंग होम में डॉक्टर तक नही है इस नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है इसके बावजूद कई सालों से चल रहा है यहां इलाज ही नही ऑपरेशन भी कर दिया जाता है जबकि कोई पेशेवर चिकित्सक यहां कार्यरत नही है इन दिनों बिना रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर के दरियापुर से लेकर डेरनी तक दर्जनों नर्सिंग होम चल रहा है इन नर्सिंग होम की जांच की मांग ग्रामीणों ने की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा