धरहारा खुर्द पंचायत अंतर्गत फिरोजपुर दलित बस्ती में दो दिन पहले शुरू किये गए समुदायिक किचेन सेंटर बंद होने पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए
बिपीन कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। प्रखंड के धरहारा खुर्द पंचायत अंतर्गत फिरोजपुर दलित बस्ती में दो दिन पहले शुरू किये गए समुदायिक किचेन सेंटर बंद होने के कारण सैकड़ों की संख्या में नाराज महिला एवं पुरुषों ने समुदायिक किचेन सेंटर परिसर में स्थानीय प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. रविवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे लालमती देवी, कांति देवी, उर्मिला देवी, राजा देवी, लक्ष्मीना देवी लालपती देवी, सीता देवी, सुदमिया देवी, सोना देवी, उषा देवी, लालती कुअर, प्रभा देवी, रामदहीन राम, गोरख राम, लालधर राम, कौलाश राम,भीम राम, धर्मचंद राम, मुख्तार राम,पवन राम, अवधेश राम, जमदार राम, अवधेश राम विक्रमा राम, सुरेश राम, चन्द्रमा राम,सुरत राम, रितेश राम, अशोक राम, सतन राम आदि सैकड़ों लोगों ने बताया कि बाढ़ के पानी से हमसभी का घर पूूरी तरह डूब गया है। सड़क के किनारे कपड़ा व पलास्टिक तानकर गुजर बसर कर रहे हैं आजतक न तो कोई जनप्रतिनिधि आये ना ही कोई प्रशासन के अधिकारी आये। सरकारी सुविधा के नाम पर अबतक कुछ भी नहीं मिला, समुदायिक किचेन सेंटर द्वारा अबतक मात्र दो दिन ही भोजन की व्यवस्था देने के बाद सेंटर में भोजन बंद कर दिया गया है। जिससे हमलोगों के सामने भूखमरी पैदा हो गई है. इधर समुदायिक किचेन सेंटर के प्रभारी सुरेन्द्र राम ने बताया कि सीओ के यहां से जितनी राशि मुहैया कराई गई है वह खर्च हो गया है. जिसकी शिकायत सीओ को किया था. मगर राशि उपलब्ध नहीं होने से सेंटर में भोजन नहीं बन रहा है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि