जिला परिषद प्रतिनिधि आनन्द कुमार ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया
सत्येन्द्र कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दस्तक प्रभात प्रतिनिधि।
मढ़ौरा (सारण)। मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में लगतार बाढ़ पीड़ितों के सुख दुःख में कदम से कदम मिलाकर दिन रात सेवा भाव से बाढ़ की विभिषिका से विस्थापित परिवारों के बीच जदयू के पूर्व विधायक स्व० राम प्रवेश राय के पुत्र एवं जिला परिषद प्रतिनिधि आनन्द कुमार ने अपने निजी स्तर से राहत सामग्री एवं तिरपाल का वितरण कर रहे हैं। सोमवार को जिला परिषद प्रतिनिधि आनन्द कुमार ने मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के नौतन पंचायत ,शिल्हौरी पंचायत में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। इस संबंध में जिला परिषद प्रतिनिधि ने बताया कि मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों के बीच लगतार राहत सामग्री का वितरण कर रहा हूँ| इस मौके पर रितेश सिंह, नगर अध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद सहीत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन