बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अर्जून कुमार द्वारा जीविका दीदियों का हुआ बैठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखण्ड में बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ का बैठक किया गया ये बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष अर्जून कुमार, सचिव जयप्रकाश गिरी, कोषाध्यक्ष रूबी कुमारी, महासचिव बीरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष कमला देवी में हुई जिसमें संगठन को मजबूत बनाने का और हरताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया जिसमें जलालपुर ब्लॉक के बीपीएम महोदय जी और एसी महोदय जी सामिल हुए और उन्होंने दस सूत्री मांगों को लेकर कैडर का उत्साह भी बढ़ाया और कहा की कैडर संघ का मांग जायज है इसे पूरा करना सरकार का कर्तव्य है, सचिव जयप्रकाश गिरी, कोषाध्यक्ष रूबी कुमारी, महासचिव बीरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष कमला देवी में हुई जिसमें संगठन को मजबूत बनाने का और हरताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया जिसमें जलालपुर ब्लॉक के बीपीएम महोदय जी और एसी महोदय जी सामिल हुए और उन्होंने दस सूत्री मांगों को लेकर कैडर का उत्साह भी बढ़ाया और कहा की कैडर संघ का मांग जायज है इसे पूरा करना सरकार का कर्तव्य है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम