मशरक में चोरी की गई ट्रैक्टर के टेलर के साथ दो चोर गिरफ्तार
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना पुलिस ने स्थानीय सूत्रों के सहयोग से जनवरी महीने में चोरी किया गया ट्रैक्टर के ट्रेलर के साथ दो चोरों को के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामला यह है कि थाना क्षेत्र के शास्त्री टोला गांव निवासी भरत प्रसाद का ट्रैक्टर का टेलर जनवरी महीने में उनके दरवाजे से अज्ञात लोगों द्वारा रात्रि में चोरी कर लिया और उसे कर्ण कुदरिया गांव निवासी दिलीप सिंह से बेच दिया। जब दिलीप सिंह ने टेलर के कागजात की मांग की तो उनके द्वारा कागजात देने में आनाकानी की जानें लगी तो उन्होंने इसकी सूचना मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को दी। थानाध्यक्ष ने अपने स्तर से छानबीन की तो टेलर चोरी का निकला तो त्वरित कार्रवाई करते हुए दो टेलर चोर एक पानापुर क्षेत्र के सेमराहा गांव निवासी मनीष कुमार सिंह और अमनौर थाना क्षेत्र के पशुरामपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को मंडल कारा भेज दिया और टेलर को अपने कब्जे में ले लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा