मशरक में चोरी की गई ट्रैक्टर के टेलर के साथ दो चोर गिरफ्तार
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना पुलिस ने स्थानीय सूत्रों के सहयोग से जनवरी महीने में चोरी किया गया ट्रैक्टर के ट्रेलर के साथ दो चोरों को के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामला यह है कि थाना क्षेत्र के शास्त्री टोला गांव निवासी भरत प्रसाद का ट्रैक्टर का टेलर जनवरी महीने में उनके दरवाजे से अज्ञात लोगों द्वारा रात्रि में चोरी कर लिया और उसे कर्ण कुदरिया गांव निवासी दिलीप सिंह से बेच दिया। जब दिलीप सिंह ने टेलर के कागजात की मांग की तो उनके द्वारा कागजात देने में आनाकानी की जानें लगी तो उन्होंने इसकी सूचना मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को दी। थानाध्यक्ष ने अपने स्तर से छानबीन की तो टेलर चोरी का निकला तो त्वरित कार्रवाई करते हुए दो टेलर चोर एक पानापुर क्षेत्र के सेमराहा गांव निवासी मनीष कुमार सिंह और अमनौर थाना क्षेत्र के पशुरामपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को मंडल कारा भेज दिया और टेलर को अपने कब्जे में ले लिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी