महरुआ में सड़क और नहर के टूटा हुए पानी के तेज धार पर युवाओं द्वारा रस्सी बांध कर राहगीरों को कराया जा रहा है सड़क पार

राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। अमनौर प्रखंड के रायपुरा पंचायत अंतर्गत महरुआ गांव में रायपुरा-रसूलपुर को जोड़ने वाली सड़क पानी के तेज बहाव में बह गई है।साथ ही नहर भी 15 फीट तक टूट चुकी है। पानी इस कदर बढ़ रहा है कि 1 से 2 दिनों में पूरा गड़खा प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ सकता है। पानी के बहाव काफी तेज होने के कारण ग्रामीणों को गांव से उचित स्थान पर जाने में काफी परेशानी हो रही थी। लोगों ने सीओ एवं जनप्रतिनिधियों को सूचना दिया, परंतु कोई भी मदद को आगे नहीं आया। ऐसे में ग्रामीणों ने खुद चंदा इकट्ठा करके रस्सी खरीद कर सड़क के दोनों तरफ बांधकर सैकड़ों युवक खड़े हैं।जिससे राजगीर महिलाएं बच्चे सड़क पार कर रहे हैं।
मदद नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ की नारेबाजी
महरुआ में सड़क और नहर टूट जाने के बाद दर्जनों गांव के आवागमन बाधित हो चुकी है। परंतु अमनौर सीओ,बीडीओ तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किसी प्रकार की राहत मुहैया नहीं कराई गई।यहां तक कि बेघर बाढ़ पीड़ितों की भोजन तक की व्यवस्था नहीं की गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, अमनौर सीओ, बीडीओ और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जय प्रकाश सिंह, विश्व मोहन सिंह, संतोष सिंह, वकील सिंह,बृजनाथ सिंह,सनी प्रकाश, अनीता देवी, दीपक महतो, विनोद महतो , अशोक महतो , सरिखन महतो, अनिल कुमार , महिपाल महतो आदि ने बताया कि प्रशासन को पहले से ही सूचना दिया गया परंतु कोई व्यवस्था नहीं कराई गई। जिस कारण सड़क और नहर टूट गई। फिर भी सूचना देने के बाद अभी भी कोई आने को तैयार नहीं है।सडक टूटने से चैनपुर,बेडवलिया, डुमरिया बांसडीह मदारपुर ,लहेर छपरा मलाही, रसूलपुर समेत दर्जनों गांव के लोगों को अस्पताल एवं जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। ग्रामीणों की काफी परेशानी बढ़ गई है।



More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन