प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तिरपाल व सामुदायिक किचन सदृढ़ करें
मशरक प्रखण्ड अनुश्रवण समिति की बैठक आपदा प्रभारी बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय परिसर में मनरेगा भवन के सभागार में हुई। जिसमें विशेष रूप से बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार द्वारा मिलने वालें 6000 अनुदान की राशि भुगतान हेतु विचार विमर्श किया गया। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी कौशल किशोर पासवान,पीजीआरओ मढ़ौरा टी पी राय,वरीय उपसमाहर्ता चंदन कुमार, सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा,उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, मुखिया संघ अध्यक्ष व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह मौजूद रहे।आपदा प्रभारी बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में 77 जगहों पर सामुदायिक किचन सेन्टर चल रहा है।वही बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार द्वारा घोषित 6000 हजार की राशि भुगतान के लिए फार्म लेकर आॅनलाइन किया जा रहा है।तथा बारी बारी से सभी पंचायतों के सभी वार्ड में राशि भेजने का काम किया जायेगा।
इसके आलावे बाढ़ संबंधी अन्य समस्याओं यथा राहत सामग्री वितरण, ब्लीचींग पाउडर तथा तिरपाल आदि पर भी जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी आपदा बीडीओ का ध्यान आकृष्ट कराया।जिसपर उन्होंने ने सभी समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। वही उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन के द्वारा मदारपुर और खजुरी गांव में सामुदायिक किचन सेन्टर की व्यवस्था करने का प्रस्ताव रखा जिसपर मंगलवार को जांच करा कर खोलने का आश्वासन दिया। मुखिया संघ अध्यक्ष व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने कहां कि प्रखंड क्षेत्र में जितने लोग बाढ़ प्रभावित हैं उनको सरकार द्वारा घोषित सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रखंड अधिकारियों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।वही बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि बहरौली पंचायत में बाढ़ की विभीषिका चरम पर है बाढ़ का पानी उतरते ही डीडीटी, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव के लिए तैयार रहना चाहिए।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन