थाना परिसर मशरक में हथियार सत्यापन का लगा शिविर
मशरक (सारण) बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय के संयुक्त निर्देश में थाना परिसर में लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया। सोमवार तक 46 लाइसेंसी हथियार का भौतिक सत्यापन हुआ। इसकेे लिए थाना क्षेत्र के लाइसेंसी हथियार धारकों को चौकिदार के माध्यम से नोटिस देकर सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार तक 46 रायफल, बंदूक, पिस्टल लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया है।वही थाना क्षेत्र के जिन्होंने ने भी हथियारों का सत्यापन नही कराया है वे अपने लाइसेंसी हथियार का सत्यापन कराये।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन