पत्रकार, जनप्रतिनिधि व अधिकारी ने उल्लास पूर्वक मनाया फागुनोत्सव, भोजपुरी कलाकारों ने मचाया धमाल
मशरक(सारण)। प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय मशरक के प्रांगण में होली उत्सव समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पारम्पारिक होली गीतों पर सैकड़ों की संख्या में जिला भर के जुटे साहित्यकार, पत्रकार, जनप्रतिधि और अधिकारियों ने आनंद लिया। अनुमंडल पत्रकार फोरम के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में होली एक्सप्रेस हास्य व्यंग्य अखबार का विमोचन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य महेश्वर प्र.सिंह, साहित्यकार डाॅ. जयकांत सिंह जय, सेवानिवृत्त प्राचार्य रामजीवन सिंह जीवन, जिला पार्षद पुष्पा सिंह ने दीप प्रज्वलिजत कर किया गया।कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी के जाने माने गायक रामेश्वर गोप, प्रेम रंजन, पुष्पा सिंह, सतेंद्र दूरदर्शी, मनिश मशरखिया, मैनेजर मिश्र समेत कई भोजपुरी के हास्य व्यंग्य कवि ने भी मंच से अपनी समां बंधा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक व पत्रकार दिनेश कुमार सिंह ने की और आगंतुक अतिथियो का स्वागत किया। इस मौके पर मशरक प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर कुमार सिंह, इसुआपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार गिरी उर्फ संगम बाबा, भाजपा नेता शशिभूषण सिंह, आनंद शंकर के अलावे आयोजन समिति के सचिव विनोद प्रसाद सरपंच, महासचिव सुनील कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोहित कश्यप, संतोष कुमार,अनुज ओझा, चंदन सिंह, रंजन यादव, पंकज यादव, विजय कुमार सोनी, गुड्डू यादव, अभिषेक सिंह राजपूत, रविरंजन सिंह मंटू,प्रिन्स बाबा, बीरबल प्रसाद मुख्य रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा