मारपीट की घटनाओं में मशरख तख्त टोला पांच महिला घायल
मशरक थाना क्षेत्र के तख्त टोला गांव में पुत्र द्वारा अपने ही परिवार के लोगों से जमकर मारपीट में पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान मांझी थाना क्षेत्र के गढ़ गांव निवासी रेयाज अहमद खां का 19 वर्षीय पुत्र सहनाज खान,शमीम खान की 30 वर्षीय पत्नी चांद तारा खातुन और तख्त गांव निवासी स्व निजामुद्दीन की 60 वर्षीय पत्नी मेहरूण निशा,स्व अनवर मियां की 16 वर्षीय पुत्री हसीना खातुन, बनियापुर थाना क्षेत्र के मो उमेर की 40 वर्षीय पत्नी गुड़िया खातुन के रूप में हुई। मामले में परिजनों ने बताया कि सोमवार को दिन में घर मे शादी थी उसी मे शामिल होने उसका पुत्र विदेश से आया था जो परिवार वालों को बराबर गाली गलौज करता था। शादी के बाद शाम में बिना मतलब के ही लाठी से हमला बोल दिया। जिसमें परिवार समेत शादी से आये लोग भी घायल हो गए। वही परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले को मौके से गिरफ्तार कर लिया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन