बनियापुर उपडाकघर में तकनिकी गड़बड़ी से बाधित है जमा-निकासी, उपभाेक्ता परेशान
बनियापुर(सारण)। उपडाकघर बनियापुर में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से लगभग एक पखवाड़े से लेन-देन सहित अन्य आवश्यक कार्य बाधित होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पर रही है। बुधवार को भी डाकघर पहुँचे दर्जन भर उपभोक्ताओं ने बताया कि जमा, निकासी, पेंशन आदि के भुगतान सहित अन्य आवश्यक कार्यो के लिये के लिये लगातार एक सप्ताह से ज्यादा समय से डाकघर का चक्कर लगाना पर रहा है। बावजूद इसके अबतक न तो भुगतान हो सका नही आवश्यक कार्यों का निबटारा किया जा सका है। इस संबंध में उपडाकपल ओमप्रकाश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया गया कि पहले डाकघर में आई तकनीकी गरबरी से कार्य बाधित था और इधर तीन चार दिनों से बीएसएनएल का लिंक बाधित होने से कार्य प्रभावित है। जिसे ठीक करने का कार्य चल रहा है। जल्द ही सभी सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। इस बीच डाक परिसर में गंडकी नदी का पानी प्रवेश करने से उपभोक्ताओं और डाककर्मियों को आने-जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन