एस एच-90 बंद, वही एसएच- 73 पर टुटे पुलिया पर चढ़ा बाढ़ का पानी
एस एच-73 पर दोनों तरफ वाहनों की लग रही है लम्बी कतार
मशरक-मलमलिया-सिवान-शीतलपुर एसएच- 73 पर चन्देश्वर मोड़ के पास भीषण बाढ़ के पानी में टुटा पुलिया पर प्रतिदिन ट्रक के फसने से आवागमन बाधित हो रहा।वही सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लगी लम्बी कतार लग जा रही है। मशरक-सीवान संपर्क भंग हो गया है। जिससे सिवान के तरफ से मशरक के रास्ते पटना छपरा जाने वालों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी गाड़िया तों किसी तरह निकल जा रही है पर छोटी गाड़िया का आवागमन ठप्प सा हो गया है। पिछले दो सप्ताह से बाढ़ के पानी चढ़ने से सड़क जाम में फंसे वाहन चालको समेत स्थानिय लोग ने बाढ के पानी में खड़े होकर प्रशासन के विरोध में आक्रोश ब्यक्त भी करतें हैं पर मरम्मत तों छोड़िए कोई अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि झांकने तक की जहमत नहीं उठाते है। वही छपरा से मशरक के रास्ते गोपालगंज जाने वाले एस एच-90 पर चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास तों डुबने तक पानी लगा हुआ है जिससे दो सप्ताह से इस मुख्य सड़क पर आवागमन ठप्प पड़ा है इसी सड़क के प्रखंड क्षेत्र में सात पंचायतों में भी जाने का सड़क मिलता है जिससे बड़ी आबादी का मुख्य सड़क से सम्पर्क टूट गया है। जिससे उधर के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय या प्रखंड मुख्यालय से बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाने के लिए तरैया पानापुर नहर के रास्ते लम्बी दूरी तय कर जाया जा रहा है जिससे इस इलाके में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति मे दिक्कत आ रही है वही खाने की समानों की आपूर्ति हो भी रही है तों दुगने तीगुने दामों पर।वही इलाज के लिए तों या तो निजी वाहन से लंबी दूरी तय कर पीएचसी पहुंच इलाज कराया जा रहा है। अब तक आवागमन चालू कराए जाने हेतु प्रशासन द्वारा कोई पहल नही किया जा रहा है।
मामले में जिला भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री रविरंजन कुमार मंटू, एक्स आर्मी कैंटीन के संचालक रंजन कुमार सिंह, समाजसेवी कुंदन सिंह समेत दर्जनों लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जिलाधिकारी सारण से मीडिया के माध्यम से मांग किया कि एसएच- 90 एवं एसएच- 73 पर टुटे सड़क को अविलंब चालू कराया जाए। जिससे आम जन को आने जाने में सहूलियत हो।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा