शेखपुरा डीह दलित बस्ती गांव में समुदायिक किचेन सेंटर बंद होने से नाराज पीड़ितों प्रखंड कार्यालय में किया प्रदर्शन
अमनौर(सारण)। प्रखंड के धरहारा खुर्द पंचायत अंतर्गत शेखपुरा डीह दलित बस्ती गांव के बाढ़ पीडितों ने समुदायिक किचेन सेंटर बंद होने से नाराज होकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में विरोध व प्रदर्शन किया. गुरुवा र को विरोध प्रदर्शन कर रहे रेखा देवी, कांति देवी, उर्मिला देवी ,लालपती देवी, सीता देवी , सुनीता देवी, जीतेन्द्र कुमार,चईत राम, राजेश राम, मनोज राम,कृष्णा राम, हरेंद्र राम आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि शेखपुरा डीह दलित बस्ती मे आज भी बाढ़ का कहर जारी हैं, हमसभी का घर पूूरी तरह डूबा हुआ है. मध्यविधालय, शेखपुरा के परिसर में किसी प्रकार गुजर बसर कर रहे हैं. जहां सरकारी किचेन चल रहा था. मगर वहां यह सुविधा बंद कर दिया गया है. जिससे हमलोगों के सामने भूखमरी पैदा हो गई है. विरोध प्रदर्शन कर रहे बाढ़ पीडितों ने फिर से समुदायिक किचेन सेंटर शुरू करने के लिए अमनौर सीओ को एक लिखित आवेदन दिया . जहां सीओ सुशील कुमार ने बताया कि इसकी जांच करा कर बाढग्रस्त इलाके के बगल में ही सेंटर चालू करा दिया जायेगा. सीओ के आश्वासन के बाद लोग वापस लौट गये.


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा