ससुराल वालो ने दहेज के लिये विवाहिता की हत्या शव को गायब का आरोप, एफआईआर
दिघवारा(सारण)।नयागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में दहेज के लिये एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर मृतका के पिता ने मृतका के सुसराल वालो पर प्राथिमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पटना जिले के दुलहिन बाजार थाना के नेजाम पुर गांव निवासी स्व रमण पण्डित के पुत्र महेंद्र पण्डित ने कहा है कि अपनी पुत्री संगीत कुमारी की शादी हिन्दू रीति रिवाज से नयागांव थाना के रसूलपुर गांव निवासी राजदेव पण्डित के पुत्र सुरेन्द्र पण्डित के साथ किये थे। शादी के कुछ दिनों बाद से ही बेटी के सुसराल वाले एक लाख रुपया दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करते थे। वही शनिवार को उन्हें सूचना मिली कि सुसराल वालो में बेटी की हत्या कर शव को गायब कर दिए है। जिस सूचना पर जब रसूलपुर गांव पहुँचे तो घर मे बेटी नही मिली। उसके ससुराल वाले भी घर छोड़कर फरार हो गए थे। इस घटना को लेकर उन्होंने लगभग 13 लोगो को नामजद किया है। पुलिस ने इस मामले में करवाई करते हुए लगभग तीन आरोपियों को गिरफ्तार लिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी