छपरा कचहरी-राजपट्टी रेल खण्ड का रेल संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण
छपरा (सारण)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा कचहरी – राजापट्टी रेल खण्ड एवं इस रेल खण्ड में पड़ने वाले स्टेशनों के मध्य विद्युतीकरण कार्य के पूर्ण होने फलस्वरूप संरक्षा मानकों को परखने के लिए रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्व एवं पूर्वोत्तर परिमंडल मोहम्मद लतीफ़ खान ने रविवार को दोपहर बाद अपने स्पेशल यान से विभिन्न स्टेशनों का छपरा कचहरी से निरीक्षण करते करते हुए मसरख जंक्शन तथा रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण करते हुए राजापट्टी पहुँचें। इस अवसर पर उनके साथ पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के.शुक्ला, मुख्य सिगनल इंजीनियर आर के पाण्डेय, अपर मुख्य संरक्षा अधिकारी अभ्युदय, वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय पी.के.पाठक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(विद्युत कर्षण) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ विद्युत इंजीनियर सामान्य सत्येंद्र यादव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी एवं रेल विधुतीकरण के चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधांशु कुमार दुबे सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। रेल संरक्षा आयुक्त ने विभिन्न स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद वे राजापट्टी पहुँचे जहाँ स्टेशन एवं नव निर्मित विधुत कर्षण कार्यालय, ओ एच ई /पी एस आई डिपो का विधिवत निरीक्षण किया। रेल संरक्षा आयुक्त ने छपरा कचहरी-राजपट्टी के बीच पड़ने वाले माइनर एवं मेजर ब्रिज, कर्वेचर, पुल एवं पुलिया, पॉइंट्स एंड क्रासिंग, ओवर हेड लाइन, विद्युत् पोल, पावर सब स्टेशन, रेलवे ट्रैक लाइन फिटिंग्स, विद्युतिकृत कलर लाइट सिगनल, RE एरिया साईटिंग बोर्ड, हाई वोल्टेज चेतावनी बोर्ड, सड़क अंडरपास, इंटरलॉकिंग गेयर, रिले रूम, कंट्रोल पैनल , मानिटरिंग पैनल एवं समपारों आदि का निरिक्षण किया गया है। राजापट्टी स्टेशन के निरीक्षण के बाद रेल संरक्षा आयुक्त ने विद्युत चलित इंजन युक्त प्रेक्षण यान का विधि-विधान से पूजा पाठ करके नारियल फोड़कर शुरुआत की फिर 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार स्पीड ट्रायल करते हुये सफलतापूर्वक मशरक जंक्शन होते हुए छपरा कचहरी के लिए प्रस्थान किये।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा