जन्मोत्सव से लौट रहे मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत, एक घायल
तरैया(सारण)। जन्मोत्सव से लौट रहे मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। घटना तरैया थाना के देवरिया गाँव के नहर के पुल के पास की है। मृतक सिरमी गाँव निवासी रामसिंगार राम का 27 वर्षीय पुत्र मुकेश राम है।जो शनिवार की रात्री मकेर अपने साली के बेटे के जन्मदिन पार्टी में शामिल होकर अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। तभी देवरिया सड़क के किनारे गढ्ढ़ा में पानी भरा हुआ था जिसके पास एक ट्रक ने बाईक में धक्का मार दिया, जिससे दोनों भाई नीचे गढ़े में गिर गये जिसमें बड़े भाई मुकेश की मौत घटनास्थल पर ही गयी और छोटा भाई मोहन राम घायल हो गया है। इस सम्बंध में घायल ने अज्ञात ट्रक चालक पर एफआईआर दर्ज कराया है। घायल ने बताया कि देवरिया नहर के पास अनियंत्रित व लापरवाही से ट्रक विपरीत दिशा से आकर हम दोनों भाई के बाईक में टक्कर मार दिया।जिससे मेरे भाई की मौत हो गयी और मेरा प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया। मृतक की शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी। पत्नी कुसुम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। और वो बार-बार बेसुध हो जा रही है। जिससे पूरा गाँव में सन्नटा पसरा हुआ है। मृतक की तीन पुत्रियाँ अंजलि कुमारी, करिश्मा कुमारी,सोना कुमारी है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छान-बिन की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा