नारायनपुर पीएनबी बैंक में लोन का दो लाख रुपये हुआ गबन, शाखा प्रबंधक सहित दो पर प्राथमिकी दर्ज
तरैया(सारण)। नारायणपुर पीएनबी बैंक में मुद्रा ऋण स्वीकृत कर एक लाख निन्यानबे हजार रुपये बैंक मैनेजर व एक बिचवलिये कि मिली भगत से गबन कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में पीड़ित पचरौर गांव निवासी कुंदन सिंह ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मैं बेरोजगार युवक हूँ मुद्रा ऋण लेने के लिये बैंक मैनेजर मनिंद्र कुमार श्रीवास्तव से सम्पर्क किया तो बोले कि आवेंदन जाकर रामपुर महेश के विकाश कुमार सिंह को दे दो। जब मैं आवेदन विकाश सिंह को दिया तो आवेदन के साथ एक सदा चेक पर हस्ताक्षर कराकर कागजात जमा कर लिये। मुझे उक्त ऋण के रुपये नहीं मिला।वही 25 दिसम्बर 2019 को बैंक से नोटिस आया कि स्वीकृत लोन के एक लाख निन्यानबे हजार रूपये जमा करें।इस सम्बंध में जब मैंने मैनेजर से सम्पर्क कर पूछा तो बोले कि विकास से पूछो। मिलीभगत कर मेरे नाम पर लोन पास कर रुपये की निकासी कर ली गई हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा