शिक्षकों की समस्याओं के सामाधान के लिए तत्पर है महासंघ: अरविंद
- परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ की बैठक आयोजित हुई
- एकमा इकाई के अध्यक्ष चंद्रमणि सिंह व संयोजक विनोद कुमार बनाए गए
एकमा(सारण)। शिक्षकों की एक बैठक परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव की अध्यक्षता में एकमा नगर पंचायत में आयोजित की गई। बैठक के दौरान शिक्षक नेता श्री यादव ने शिक्षक हितों की लड़ाई के लिए हमेशा संघर्षरत रहने की अपनी वचनबद्धता प्रकट किया। शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए महासंघ हमेशा तत्पर है और रहेगा। बैठक का संचालन संगठन के प्रमंडलीय संयोजक अरविंद कुमार ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अन्य प्रखंडों की भांति एकमा प्रखंड में भी परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ गठित की गई है। इसके तहत उन्होंने सर्वसम्मति से शिक्षक चंद्रमणि सिंह को अध्यक्ष और विनोद कुमार को संयोजक मनोनीत किया। बैठक में विकास कुमार, विनोद कुमार, उमेश, संतोष राय, मुन्ना राय, सुनील कुमार, आलोक कुमार सिंह, सुभाष राय, कामेश्वर कुमार, रामकुमार राय, पुष्पेंद्र पांडेय, मधुसूदन राम, मुनील राम, राजेंद्र यादव, मनोज राय, पंकज, अभिषेक तिवारी, सुरेश, दिलीप आदि शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा