बनियापुर के पुछरी बाजार पर अपराधियों ने फायरिंग कर गल्ला व्यवसायी को लूटा
संजय सिंह की रिपोर्ट
बनियापुर(सारण)। हथियार बंद अपराधियों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दिनदहाड़े बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार पर फायरिंग करते हुए गल्ला व्यवसायी श्रवण गुप्ता के दुकान में घुस रुपये से भरा गल्ला लेकर फरार हो गए।लगभग दस लाख रुपये लूट होने की बात बताई जाती है।हालांकि वास्तविक जानकारी दुकानदार द्वारा हिसाब किताब का सही आकलन करने के बाद ही मिलेगी।घटना शुक्रवार की शाम 5:30 बजे के आसपास की बताई जाती है।घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि छपरा की तरफ से एक बोलेरो पर सवार चार-पांच की संख्या में अपराधी पुछरी बाजार पर पहुँचे और एका-एक दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग शुरू कर दी।इस बीच पुछरी बाजार के बड़े और पुराने गल्ला व्यवसायी श्रवण गुप्ता की दुकान में दाखिल हो हथियार के बल पर बिक्री के रुपये से भरा गल्ला लेकर चेतन छपरा की तरफ फरार हो गए।हालांकि की इस बीच बनियापुर पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली चारो तरफ से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया।तबतक लोगों द्वारा मामले की जानकारी स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी दी गई।इसे संयोग ही कहा जा सकता है की उसी समय सांसद नगरा की तरफ से बनियापुर लौट रहे थे।तबतक नगरा ओपी क्षेत्र के कटेसर में संदेह के आधार पर सांसद के गॉर्ड ने एक संदिग्द बोलेरो को रोकनी चाही।जो भागने का प्रयास करने लगा।बताया जाता है कि इस बीच काफी मसक्कत के बाद घटना में संलिप्त दो अपराधियों को सांसद के गॉर्ड ने पकड़ लिया।जबकि दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे।जिसके बाद पकड़े गए अपराधियो को घटना स्थल पर पहुँची बनियापुर पुलिस को सौंपी जाने की बात बताई जाती है।हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अनुसंधान प्रभावित होने की बात बता कुछ भी बताने से अपना पल्ला झाड़ रही है।
अपराधियों के लिये सेफ जोन बनता जा रहा है, पुछरी बाजार
हाल के दिनों में पुछरी बाजार पर अपराधियों द्वारा लगातार घटना को अंजाम दिए जाने से व्यवसाई वर्ग में भय और दहशत का माहौल कायम है। अभी एक माह पूर्व ही पुछरी बाजार पर अपराधियों ने गल्ला व्यवसाई की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से स्थानीय लोगों द्वारा बाजार पर पुलिस पिकेट स्थापित करने को लेकर जोरशोर से मांग उठ रही थी। तबतक एक और लूट कि घटना घटित हो गई। पूर्व में भी पुछरी बाजार पर लूट और हत्या की कई वारदात होने की बात बताई जाती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा