तरैया में बाढ़ पीड़ितों ने पोखरेड़ा में किया सड़क जाम
तरैया(सारण)। प्रखंड के पोखरेड़ा में बाढ़ पीड़ितों ने कम्युनिटी किचेन एवं जनरेटर सेवा बन्द होने को लेकर बाढ़पीड़ितों ने सड़क जाम कर दिया। बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि हमलोग पिपरा गांव से निकलकर तरैया पोखरेड़ा सड़क पर टेंट गिराकर रह रहे है। हमलोगों के घर मे अभी भी पानी है। हमलोग सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कम्युनिटी किचेन एवं जनरेटर के सहारे जी रहे थे। लेकिन गुरुवार से कम्युनिटी किचेन एवं जनरेटर सेवा को बंद कर दिया गया। जिसको लेकर सड़क जाम कर रहे है। मौके पर पहुँच कर थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने दल बल के साथ बाढ़ पीड़ितों को समझा बुझाकर जाम हटाया एवं यातायात बहाल कराया।और रात्रि में जेनरेटर सेवा शुरू कराने का आश्वासन दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा