इनरविल सारण ने विश्व महिला दिवस पर महिलाओ को किया सम्मानित
छपरा (सारण)।विश्व महिला दिवस के अवसर पर होटल ब्लुस्टार इनरविल क्लब सारण ने सम्मान समारोह का आयोजन किया । जिसमे अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए पाँच महिलाओ को सम्मानित किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि इनरविल डिस्ट्रिक 325 की पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन गायत्री अर्याणी जी थी। अपने अपने कार्य के क्षेत्र मे सारण का नाम ऊंचा करने मे आगे है लड़कीया और महिलाए। इसी करी मे कितनो को अपना रक्त डोनेट कर जाना बचाने वाली (खुशनुमा खातून(रक्तदान ) , गरीब और असहाय बच्चो को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए नेहा कुमारी को,कबड्डी मे सारण की मधु कुमारी को और फुटबॉल मे सारण संध्या कुमारी को मुख्य अतिथि गायत्री आर्याणी , क्लब की अध्यक्ष अनु जायसवाल एवं सचिव अनीता राज ने अंग वस्त्र और एक पौधा दे कर सम्मानित किया गया । अपने डिस्ट्रिक मे अच्छे एवं सामाजिक कार्य करने पर गायत्री अर्याणी को भी अनु जायसवाल और अनीता राज ने अंग वस्त्र और पौधा दे कर सम्मानित किया । अध्यक्ष अनु जायसवाल ने कहा की आज की महिलाओ मे अब कुछ करने और आगे बढ़ने की क्षमता है । वही सचिव ने विश्व महिला दिवस के बारे पूर्ण जानकारी दी । इस अवसर पर क्लब की आगामी अध्यक्ष रूपा गुप्ता ,के साथ सदस्य तनु जायसवाल , शिल्पी कुमारी , सुषमा गुप्ता , अंजू फैशन , कामिनी जायसवाल , रजनी गुप्ता , गुड्डी जायसवाल , रीना गुप्ता , अंकिता जायसवाल , ममता अग्रवाल , मंजु गुप्ता , संजू गोल्ड , किरण पांड़े सदस्यो ने सहयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी