महिला पुलिसकर्मियों की सदर अस्पताल में हुई स्वास्थ्य जांच, एसपी ने किया शुभारंभ
छपरा(सारण)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में महिला पुलिसकर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर का उदघाटन पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय तथा सिविल सर्जन माधवेश्वर झा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि आज का दिन महिलाओं के हक व अधिकारों का दिन है। महिला पुलिसकर्मियों को भी स्वस्थ रहने का अधिकार है और उनके स्वास्थ्य की जांच की व्यवस्था किया जाना काफी सराहनीय है। सिविल सर्जन ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं सभी क्षेत्रों में पुरुष की बराबरी कर रही हैं। विधि व्यवस्था संधारण तथा सुरक्षा का कमान संभाल रही महिलाएं जब स्वस्थ होंगी, तभी आमजनों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगी। इस मौके पर डॉ कल्पना शर्मा, डॉक्टर संगीता चौधरी, डॉ प्रियंका शाही, डा रेणु कश्यप, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, लेखा प्रबंधक बंटी कुमार, दीपांशु, गौरव कुमार, मुन्ना कुमार समेत कई चिकित्साकर्मियों ने भाग लिया। शिविर में करीब एक सौ महिला पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा