अदावतें भी दावतों बदल जाती हैं बाबा तुलाराम के दरबार में
- परसा प्रखंड के नारायणपुर गांव है ,मंदिर बाबा तुलाब्रह्म की
दरियापुर(सारण)। अरण्यक संस्कृति का पुरोधा सारण की भूमि जहाँ राम कृष्ण, बुद्ध, महावीर, कबीर, लक्ष्मी सखी, अघोराचार्य बाबा कीनाराम, औघड़ेश्वर बाबा भगवान राम एवं कालाधिपति बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के पावन पद रज से पवित्र है, वहीं परसा प्रखंड के नारायणपुर गांव में स्थित बाबा तुलाराम के दरबार में अदावतें भी दावतों बदल जाती हैं । बहरहाल, इस दरबार में मिथ्याभिभाषण का प्रतिफल शीघ्र ही मिलता है।
कौन थे बाबा तुलाराम
नारायणपुर वासी ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह, ठाकुर जितेन्द्र सिंह व ठाकुर रामपुकार सिंह के अनुसार हमारे पूर्वज ठाकुर दरबारी सिंह करीब 300वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के महोबा से आकर नारायणपुर को आबाद की और उन्हीं के साथ बाबा तुलाराम जी भी आए थे। बाबा तुलाराम की आध्यात्मिक शक्तियां गरीब-असहाय लोगों को न्याय देती और आज भी दे रही हैं । 18 अगस्त 1721 में बाबा ने समाधि ली और हमारे पूर्वजों के अलावा आस पास के ग्रामीणों के सहयोग से बाबा की समाधि स्थल पर मंदिर का निर्माण हुआ है।
कोई भी शुभकार्य में बाबा का आशीर्वाद ग्रामीणों के लिए जरूरी
नारायणपुर के रसूलपुर, फिरोजपुर समेत सभी गांवों के लोग विवाह, उपनयन आदि के पूर्व तुला ब्रह्म का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । विशेषकर विवादों का फैसला इसी दरबार में होता है। कोई झूठ नहीं बोल सकता यहाँ यदि बोला तो उसका फल तत्काल भी भोगना पड़ता है।ऐसा विश्वास व आस्था है लोगों का। बहरहाल, कोरोना लाॅक डाऊन के कारण बाबा की पुण्यतिथि पर सोशल डिस्टेंस पालन के साथ ग्रामीणों ने पूजन-अर्चना की । कतिपय श्रद्धालू बाबा कीनाराम राम को ही तुलाराम स्वीकार करते हैं और संयोग देखिए बाबा कीनाराम का अवतरण रघुवंश मे भाद्र चतुर्दशी को पूर्वांचल उप्र वाराणसी जिला रामगाढ़ में हुआ था। लिहाजा, विश्वभरपुर निवासी दिनेश चंद द्विवेदी, सुरेश चंद द्विवेदी, दिघवारा के संजय शर्मा, जीवन प्रकाश सिंह, राम बाबू ठाकुर, अशोक पासवान, संजय राय ने बाबा कीनाराम का अवतरण दिवस पर अघोरान्नां परोमंत्रो के साथ विवेकसार का पाठ किया ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा