पोखरे में पाली मछली में जहर डालने की धमकी पर मारपीट, सात घायल

मशरक पीएचसी में मंगलवार की सुबह तरैया थाना पुलिस की सुरक्षा में सात लोगों को मछली पालने के दौरान जहर डालने की धमकी देने के विवाद में मारपीट में घायल लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां घायलों की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी भानू महतो के दो पुत्र 18 वर्षीय सुदीश कुमार,22 वर्षीय सुनिल कुमार, स्व मोनका महतो के दो पुत्र 58 वर्षीय पुत्र भानू महतो,70 वर्षीय भोला सहनी, भोला महतो के 36 वर्षीय पुत्र राजनारायण महतो, 55 वर्षीय पत्नी रामपति देवी और पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव निवासी लाल बाबू बिन्द के 17 वर्षीय पुत्र अरूण कुमार के रूप में हुई। मामले में घायल भनू महतो ने बताया कि चवर में उन्होंने मछली पालन कर रखा है जिसमें सोमवार को गांव के ही मिंटू महतो ने जहर छोड़ने की धमकी दी जिसपर उन्होंने तरैया थाना पुलिस को आवेदन दिया फिर मंगलवार की सुबह पोखरे पर जाने के दौरान मिंटू महतो समेत नौ लोगों ने हमला कर सात लोगों को घायल कर दिया। घायलों का पीएचसी मशरक में इलाज के बाद पुलिस सुरक्षा में तरैया वापस ले कर चलें गये। वही थाना पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम