पोखरे में पाली मछली में जहर डालने की धमकी पर मारपीट, सात घायल
मशरक पीएचसी में मंगलवार की सुबह तरैया थाना पुलिस की सुरक्षा में सात लोगों को मछली पालने के दौरान जहर डालने की धमकी देने के विवाद में मारपीट में घायल लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां घायलों की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी भानू महतो के दो पुत्र 18 वर्षीय सुदीश कुमार,22 वर्षीय सुनिल कुमार, स्व मोनका महतो के दो पुत्र 58 वर्षीय पुत्र भानू महतो,70 वर्षीय भोला सहनी, भोला महतो के 36 वर्षीय पुत्र राजनारायण महतो, 55 वर्षीय पत्नी रामपति देवी और पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव निवासी लाल बाबू बिन्द के 17 वर्षीय पुत्र अरूण कुमार के रूप में हुई। मामले में घायल भनू महतो ने बताया कि चवर में उन्होंने मछली पालन कर रखा है जिसमें सोमवार को गांव के ही मिंटू महतो ने जहर छोड़ने की धमकी दी जिसपर उन्होंने तरैया थाना पुलिस को आवेदन दिया फिर मंगलवार की सुबह पोखरे पर जाने के दौरान मिंटू महतो समेत नौ लोगों ने हमला कर सात लोगों को घायल कर दिया। घायलों का पीएचसी मशरक में इलाज के बाद पुलिस सुरक्षा में तरैया वापस ले कर चलें गये। वही थाना पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन